बस्ती, जुलाई 22 -- बस्ती। नगर बाजार थानाक्षेत्र के चंदो ताल में भसीड़ तोड़ने आए एक युवक की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के मुताबिक हरदोई जिले से अपने साथ ठेकेदार कुछ आदमियों को काम करने के लिए लेकर आया था। चंदो ताल में काम करने के बाद जब सभी लोग तालाब के बाहर आये तो गिनती की तो एक आदमी कम था। फिर लोगों ने जाकर तालाब में तलाश किया। लगभग डेढ़ घंटे बाद युवक का शव मिला। पुलिस के अनुसार, आशीष कुमार चंदो ताल में भसीड़ तोड़ने के लिए गया था, लेकिन अचानक उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। इस बाबत थानाध्यक्ष नगर बाजार चंदन कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कुछ कहा जा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...