मुरादाबाद, जनवरी 30 -- भोजपुर। थाना क्षेत्र में चंदे को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति ने अपने ही पिता और भाई पर हमला कर दिया। घटना 29 जनवरी की रात करीब 8 बजे की बताई जा रही है। पीड़ित की तहरीर के अनुसार, हरिचंद्र ने अपने छोटे बेटे राकेश से मंदिर के लिए चंदा देने को कहा। इस पर राकेश नाराज हो गया और गाली-गलौज करने लगा। जब हरिचंद्र ने गाली देने से रोका तो राकेश ने डंडे से उनके सिर पर हमला कर दिया, जिससे उन्हें गंभीर चोट आई। पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...