हापुड़, अगस्त 14 -- थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के गांव सलाई निवासी व्यक्ति को चंदा देने से मना करने पर कुछ आरोपियों ने घर में घुसकर मारपीट कर घायल कर दिया। आरोपियों ने पीड़ित को हत्या व फर्जी मुकदमे में जेल भिजवाने की धमकी दी है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने दो नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। गांव सलाई निवासी मोहम्मद तालिब ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि गांव निवासी आजाद व तालिब किसी सामाजिक कार्य के लिए चंदा एकत्र कर रहे थे। छह अगस्त की सुबह दोनों आरोपी चंदा मांगने पीड़ित के घर पहुंचे। रुपये न होने के कारण पीड़ित ने चंदा देने से मना कर दिया। इस पर आरोपी आग बबूला हो गए और गाली-गलौज करने लगे। विरोध पर आरोपी उसके घर में घुस आए और उसके साथ मारपीट कर दी। आरोप है कि आरोपियों ने धमकी दी कि अगर, चंदा नहीं दिया...