मुरादाबाद, फरवरी 12 -- चंदा खरताल स्थित श्री चंद्रदेव जी महाराज के प्राचीन मंदिर में पुरानी परंपरा के अनुसार बुधवार को तपावन कार्यक्रम हुआ, आने को जिले से भुर्जी समाज के लोग पहुंचे यहां पर विशेष पूजा अर्चना की गई। बुधवार को तपावन कार्यक्रम में गाजियाबाद, हापुड़, संभल, रामपुर, बदायूं, बरेली, मुरादाबाद, भिवानी एवं क्षेत्र के भुर्जी समाज के श्रद्धालु परिवार समेत बड़ी संख्या में जुटे। मंदिर में चंद्र देव जी महाराज और माता पूर्णा दादी की विशेष पूजा अर्चना कर क्षेत्र में सुख समृद्धि और सौहार्द के लिए प्रार्थना की गई। अठावरी पूजन हुआ। इसके उपरांत सत्संग हाल में सुंदरकांड का आयोजन हुआ। जिसमें वाद्य यंत्रों के साथ भक्तों ने सुंदरकांड का पाठ पढ़ा। पंडित अवनीश शर्मा ने पूजा अर्चना कराई और सुंदरकांड के उपरांत हनुमान चालीसा का पाठ किया। श्री रामायण जी...