अलीगढ़, अक्टूबर 9 -- अलीगढ़। श्री अग्रवाल परिषद के ने बुधवार को आगरा रोड स्थित रिसॉर्ट में करवाचौथ महोत्सव का आयोजन किया। कार्यक्रम में करवाचौथ के गीतों पर महिलाएं जमकर थिरकी। इस दौरान प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। शुभारंभ संस्थापक पवन मोरनी, अध्यक्ष नवीन नारायण, महामंत्री गौरव गोपाल, कोषाध्यक्ष अवधेश जिंदल ने महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम में सभी महिला हाथों में मेहंदी लगाकर एवं सोलह शृंगार करके लाल परिधानों में शामिल हुईं। अंजना बंसल और अंजू मोरनी ने संचालन किया। इस दौरान महिलाओं ने गीतों की प्रस्तुति दी। श्वेता अग्रवाल ने आज है करवा चौथ, सखी री मांग ले सुख का दान, अंजू मोरनी ने चंदा अंबर पे छाया है, रूप सांवरिया को भाया है, अंजना बंसल ने तेरे नाम की मेहंदी रचाई, तेरी याद की बिंदिया लग...