अंबेडकर नगर, मार्च 19 -- महरुआ। भीटी विकास खंड के ग्राम पंचायत चंदापुर में कई इंडिया मार्का टू हैंडपंप खराब हो गए हैं। दशरथ तिवारी व रमाकांत के घर के समीप व परमेश्वरी माता के मंदिर पर लगा हैंडपंप खराब हो जाने से ग्रीमाणों को पेयजल किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। वहीं समंथा चौराहे पर लगा हैंडपंप खराब रहने से राहगीरों व दुकानदारों को पेयजल के लिए परेशानी उठानी पड़ रही है। शिकायत के बाद भी जिम्मेदार लापरवाह बने हुए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...