जहानाबाद, जून 24 -- घोसी, निज संवाददाता। ओकरी ओपी के चंदरिया महादल्ली टोला से ओकरी थाना के पुलिस ने छापेमारी कर 15 लीटर देशी शराब बरामद किया है। यह सिलसिले में थाना अध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की। इस दौरान एक गैलन में रखे 15 लीटर देसी शराब बरामद की गयी है। थाना अध्यक्ष ने बताया कि पुलिस तत्काल अज्ञात के विरुध प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले की जांच कर रही है कि आखिर शराब किसका था और कहां से लायी गयी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...