लातेहार, मई 12 -- लातेहार, प्रतिनिधि। चंदवा प्रखंड अंतर्गत विभिन्न प्रतिष्ठानों एवं आवासीय परिसर में बाल श्रमिकों के खिलाफ शनिवार को अभियान चलाया गया । इस अभियान के दौरान शंभू शरण गुप्ता मेन रोड चंदवा के निवास स्थान से एक बालिका श्रमिक को मुक्त कराया गया। वहीं मेसर्स चंदन मसाला अलौदिया से दो बाल श्रमिक एवं मेसर्स राजू गरम मसाला अलौदिया से चार बालिका श्रमिक मुक्त कराया गया। उक्त नियोजकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। सभी नियोजकों को बाल एवं किशोर श्रम (प्रतिषेध एवं विनियमन) अधिनियम 1986 के तहत सूचना प्रदर्शित करने का अनुरोध किया गया। निरीक्षण के दौरान सत्येंद्र कुमार सिंह श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी चंदवा, श्रम कार्यालय के रंजीत कुमार, अशोक विश्वकर्मा, वेदिक सोसायटी के प्रेम प्रकाश, चाइल्ड हेल्पलाइन के मुक्ति प्रकाश खलखो, अनुज कुमार तिग्...