लातेहार, मई 16 -- चंदवा प्रतिनिधि। चंदवा पुलिस को एक और बड़ी सफलता गुरुवार को मिली है। अवैध शराब से भरी कंटेनर को पकड़ा। बाजार में पकड़े गये शराब की अनुमानित कीमत लगभग 50 लाख रुपये बताई गई। इस संबंध में पुनि सह थाना प्रभारी रणधीर कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव को मिली गुप्त सूचना के आधार पर इंस्पेक्टर रणधीर कुमार के नेतृत्व में चंदवा के इंदिरा गांधी चौक पर चेकिंग अभियान चलाकर उक्त कंटेनर को पकड़ा। उक्त कंटेनर में 1000 पेटी में रॉयल्स स्पेशल प्रीमियम विस्की नामक शराब थी। थाना प्रभारी ने बताया कि प्रति पेटी में 180 एमएल की 48 पीस छोटा पैकेट शराब था, जो केंद्र शासित प्रदेश दमन से बिहार ले जाया जा रहा था। पुलिस द्वारा चालक से उक्त शराब की कागजात की मांग की जिस पर कंटेनर चालक द्वारा कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया, जिसके बाद चालक जयपाल स...