लातेहार, मई 21 -- चंदवा, प्रतिनिधि। भीषण गर्मी से उत्पन्न पेयजल समस्या से निजात दिलाने को लेकर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने चंदवा में खराब चापानल एवं जलमीनार की मरम्मत का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। कार्यपालक अभियंता खराब चापानल एवं जल मीनार की मरम्मत का काम अपनी मॉनिटरिंग में करा रहे है। प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के टोलो में चापानल और जलमीनार की मरम्मत तेजी से की जा रही है। उधर चापानल और जल मीनार बनने से पुनः जलापूर्ति शुरू होने पर ग्रामीणों में खुशी देखी गई। मंगलवार को भी चापाकल मरम्मत का काम तेजी से चलाया जा रहा था। दैनिक हिन्दुस्तान ने, सूख रहा गला, दिलाएं पानी, अभियान के क्रम में 16 मई के अंक में चंदवा में 242 चापाकल खराब, चुआंडी ही सहारा, शीर्षक से पिपरा प्रखंड के जल संकट की विस्तृत रिपोर्ट प्रमुखता से प्रकाशित किया था। इसके बाद ...