लातेहार, जनवरी 15 -- चंदवा प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के रांची मेदिनीनगर मुख्य मार्ग स्थित लटदाग गांव के समीप बुधवार को एक तेज रफ्तार कमांडर जीप ने बाइक सवारों को साइड लेने के दौरान अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में बाइक पर सवार भाजपा नेता देवमणि वैध और अरुण गंझू गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा पहुंचाया गया, जहां डॉ मनोज कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल देवमणि वैध को रिम्स रेफर कर दिया। देवमणि वैध के घुटने और उसके नीचे की हड्डी टूटने की पुष्टि हुई है। फिलहाल उनका इलाज रांची के गुलमोहर अस्पताल में चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...