लातेहार, सितम्बर 20 -- चंदवा, प्रतिनिधि। प्रखंड में इन दिनों लगातार बिजली कटने से लोग उमस भरी गर्मी में परेशान हैं। प्रतिदिन कई बार बिजली की आंख मिचौनी जारी है। जिससे आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि दिन हो या रात बिजली की कटौती जारी रहती है। दिन में कई घंटों तक बिजली गुल रहना अब आम बात हो गई है। बिजली संचालित धंधे भी साप्ताहिक बाजार रहने के कारण काफी प्रभावित हुआ। दुकानदारो ने बताया कि शुक्रवार को चंदवा में साप्ताहिक हाट लगता है इस दिन पूरे प्रखंड के लोग हाट बाजार आते हैं। पूरे दिन बिजली नहीं रहने के कारण उनके व्यापार प्रभावित हुआ। विभाग की उदासीनता के कारण आम जनता त्रस्त है। खबर लिखे जाने तक शहर में बिजली बहाल नहीं हो पाई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...