लातेहार, नवम्बर 29 -- चंदवा, प्रतिनिधि। प्रखंड के लाधूप पंचायत के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय भरी के प्रांगण में शनिवार को शिक्षा विभाग की पहल पर स्वेटर वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। लगातार बढ़ती ठंड को देखते हुए विद्यालय प्रबंधन द्वारा बच्चों को ठंड से बचाव के लिए यह पहल की गई। जिससे बच्चे अत्यधिक उत्साहित दिखे। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मंगल गंझू, शिक्षक सूरज प्रकाश व बबीता कुमारी समेत अन्य सदस्य मौजूद थे। सभी की उपस्थिति में कक्षा में अध्ययनरत कुल 13 बच्चों के बीच स्वेटर बांटे गए। स्वेटर प्राप्त कर बच्चों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी। शिक्षक सूरज प्रकाश ने बताया कि ठंड तेज होती जा रही है। विभाग द्वारा समय रहते स्वेटर उपलब्ध करा दिए गए। जिससे बच्चों को बहुत राहत मिलेगी। उन्होंने यह भी कहा कि इससे बच्च...