लातेहार, दिसम्बर 6 -- चंदवा प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र अंतर्गत रांची-चतरा मुख्य मार्ग पर भूषाढ़ नदी के समीप टायर फटने की घटना में एक ट्रक चालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान उमाशंकर सहाय (40) पिता राजेश्वर प्रसाद गोनावा गोंदापुर नवादा (बिहार) के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार ट्रक में गैस सिलेंडर लोड कर चालक पांकी की ओर जा रहा था ,लेकिन रास्ते में ही उसके ट्रक का एक पहिया पंक्चर हो गया, पहिए में हवा भरकर वह किसी तरह चंदवा पहुंचा था। भूषाढ़ के समीप एक टायर दुकान में वह टायर का पंक्चर बनाने के लिए रूका। जहां वह टायर खोलकर दुकान के पास पहुंचा ही था कि इतने में टायर अचानक फट गया। जिसकी चपेट में आने से चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत एम्बुलेंस को सूचना दी, लेकिन घायल चालक को लेने आ रही एम्बुलेंस टोरी रेलवे फा...