लातेहार, अगस्त 31 -- चंदवा प्रतिनिधि। विहंगम योग संत समाज की पहल पर स्वर्वेद महामंदिर धाम (उमराहा, वाराणसी) में 25 और 26 नवंबर को 25 हजार कुंडीय स्वर्वेद ज्ञान महायज्ञ का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन के निमित्त कश्मीर से कन्याकुमारी तक स्वर्वेद संदेश यात्रा का आयोजन जारी है। इस कड़ी में स्वर्वेद संदेश यात्रा पांच सितंबर को स्थानीय सद्गुरु सदाफल देव आश्रम सह गोशाला (लुकईया, चंदवा) पहुंचेगी। उक्त जानकारी विहंगम योग संत समाज के बद्री प्रसाद, नवाहिर उरांव एवं परामर्शक मिथिलेश सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि रात्रि विश्राम के बाद यह यात्रा लातेहार होते हुए पलामू व गढ़वा के लिए रवाना होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...