लातेहार, सितम्बर 1 -- चंदवा, प्रतिनिधि। प्रखंड अंतर्गत लोहरसी-हेंजला पथ पर आरा गांव के उबका के समीप बीते दिनों भारी बारिश के कारण सड़क व कलभर्ट बह गया है। जिस कारण करीब डेढ़ माह से उक्त गांव का संपर्क प्रखंड मुख्यालय से कट गया था। दोनों ओर से आवागमन पूरी तरह ठप हो चुका था। अंततः ग्रामीणों ने श्रमदान कर लकड़ी का पुल तैयार किया जिसके बाद उस पथ पर आवागमन शुरू हो पाया है। उक्त सड़क चंदवा-माल्हन-मैकलुस्कीगंज पथ पर लोहरसी से गनियारी-हेसालोंग होते सीधे हेंजला एनएच 39 रांची-मेदिनीनगर मुख्य मार्ग पर निकलती हैं। ग्रामीणों के लिए उक्त सड़क काफी महत्वपूर्ण माना जाता है। उक्त सड़क का इस्तेमाल चंदवा, जमीरा, माल्हन, लोहरसी, गनियारी, लाधुप के आरा-कुदरा, बरवाटोली के हेसालोंग, बेलंगा, खूंटी टोला, टोयाबार, बेतर के सैकड़ों ग्रामीण करते हैं। कलवर्ट व सड़क के क्षतिग्र...