लातेहार, नवम्बर 30 -- चंदवा, प्रतिनिधि। कड़ाके की ठंड लगातार बढ़ती जा रही है और इससे आम जनजीवन प्रभावित होने लगा है। सुबह और शाम तापमान में गिरावट के बाद लोग ठिठुरन महसूस कर रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद प्रशासन द्वारा अब तक अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है। युवा भारत समेत कई सामाजिक संगठनों ने ठंड को देखते हुए अंचलाधिकारी से शहर के विभिन्न चौक चौराहों में अलाव की व्यवस्था की मांग की थी। विशेषकर गरीब, बेघर और रोजमर्रा की मजदूरी करने वाले लोग ठंड का सबसे अधिक सामना कर रहे हैं। बस स्टैंड, मुख्य चौक, रेलवे स्टेशन और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर अलाव के नहीं होने से राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि हर वर्ष ठंड की शुरुआत में ही अलाव उपलब्ध करा दिए जाते थे, जिससे काफी राहत मिलती थी, परंतु इस बार प्रशासनिक उ...