मुजफ्फरपुर, अगस्त 18 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। चंदवारा से रविवार की सुबह एक किशोरी अपने घर से गायब हो गई। पुलिस ने देर शाम उसे छपरा से बरामद कर लिया। किशोरी के परिजनों ने नगर थाने में किशोरी के गायब होने की शिकायत दर्ज कराई थी। बताया था कि किशोरी अपने साथ लाखों रुपये के गहने लेकर पड़ोस के युवक के साथ भागी है। परिजन ने सोशल मीडिया पर किशोरी का सुराग ढूंढ़ने वाले को पुरस्कार देने की घोषणा कर रखी थी। इसी बीच छपरा में किशोरी को पुलिस ने बरामद कर लिया। पुलिस अब किशोरी के साथ गए युवक की तलाश में छापेमारी कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...