कोडरमा, जुलाई 20 -- चंदवारा निज प्रतिनिधि। चंदवारा प्रखंड मुख्यालय परिसर में तीन दिवसीय राजस्व शिविर का आयोजन किया गया। इसमें दाखिल खारिज, शुद्धि पत्र निर्गत, ऑनलाइन लगान रसीद निर्गत, परवारिक सूची, भूमि जांच प्रतिवेदन समेत के कई मामले सामने आये। दाखिल खारिज मामले के तहत कुल 25 चिन्हित मामले के तहत 9 आवेदक हीं उपस्थित हो पाये, जिससे से दो वादों को स्वीकृत किया गया। वहीं परिशोधन के तहत 26 मामलों में 19 लोगों को लगान रसीद निर्गत किया गया, जबकि सात शुद्धि पत्र निर्गत किया गया। हालांकि अपराह्न 1 बजे से सर्वर डाउन हो जाने के कारण कई मामले का निष्पादन नहीं हो पाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...