कोडरमा, सितम्बर 13 -- चंदवारा, निज प्रतिनिधि। चंदवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पूतो निवासी किसुन यादव (पिता स्व. बुधन यादव) की बाइक चोरी हो गई। इस संबंध में उन्होंने थाना में लिखित आवेदन दिया है। बताया कि 11 सितंबर को वे अपने निजी कार्य से अंचल कार्यालय चंदवारा पहुंचे थे। कार्यालय के बाहर उन्होंने अपनी बाइक खड़ी की और अंदर चले गए। काम निपटाने के बाद जब वे बाहर आए तो बाइक गायब थी। आसपास पूछताछ करने पर भी कोई जानकारी नहीं मिल सकी। उन्होंने थाना प्रभारी से बाइक की खोजबीन कर शीघ्र बरामदगी की मांग की है। इस घटना से लोगों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...