बगहा, अक्टूबर 6 -- ठकराहा/भितहा। रविवार की दोपहर भितहा के चन्दरपुर तटबंध के सामने गंडक नदी में नाव डूबने की घटना हुई। हालांकि नाव सवारों व नाविक ने किसी तरह तैरकर जान बचाई। घटना की जानकारी देते हुए मछहा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष अंसुमान पांडेय ने बताया कि नाविक समेत आधा दर्जन किसान लेदिहरवा रेता से घर आने के क्रम में चंदरपुर के सामने नाव से गंडक नदी पार कर रहे थे। बीच धार में नाव का संतुलन बिगड़ गई। तथा नाव सवार लोग धारा में बहने लगे। इनमें भितहा के गंगा यादव, इसमुद्दीन मीआ,जमुना यादव समेत आधा दर्जन लोग सवार थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...