बांदा, नवम्बर 6 -- बांदा। संवाददाता समाजवादी पार्टी की जिला पंचायत सदस्यरजनी यादव ने साइकिल यात्रियों का उत्साहवर्धन किया। पदाधिकारी छेदीलाल गुप्ता ने यात्रियों को चंदन लगाकर भवई, भदांव, दलपापुरवा, चकरेही, उड़की, बेलगवां आदि गांवों को समाजवादी झंडा झंडा लहराकर रवाना किया। साइकिल यात्री सरकार की नाकामियों के प्रति लोगों को जागरूक कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...