गोरखपुर, मई 4 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। क्रीड़ा भारती द्वारा रीजनल स्पोर्ट्स स्टेडियम में रविवार को 'रन फॉर राम का आयोजन किया गया। पांच किमी मैराथन दौड़ में बालक वर्ग में चंदन यादव एवं बालिका वर्ग में पूजा प्रतियोगिता के विजेता बने। प्रतियोगिता में करीब 1200 महिला व पुरुष खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। बालक वर्ग में वाराणसी के जुगनू कुमार द्वितीय, गोरखपुर के संदीप कुमार तृतीय, पिंटू चौधरी गोरखपुर चौथे, शिव कुमार निषाद पांचवें, बस्ती के आलोक कुमार छठवें, गोरखपुर के प्रिंस निषाद सातवें, रवि आठवें, विकास यादव 9वें, अभिषेक यादव 10वें, सुग्रीव निषाद 11वें स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में पूनम निषाद द्वितीय, अरिष्का तृतीय, खुशबू चतुर्थ, प्रिया पांचवें, रितु निषाद छठवें, मुस्कान 7वें, सुनीता 8वें, रिया 9वें, दिया भारती 10वें एवं शालू 11वें स्थान पर रही...