अपूर्व, जुलाई 19 -- पटना के पारस अस्पताल में चंदन की हत्या करने के बाद शूटर तौसीफ उर्फ बादशाह अपनी मां, बहन, पिता और भाई को लेकर गयाजी के लिये निकला। वहां पर इन सभी को छोड़ने के बाद वह पश्चिम बंगाल के लिये भाग निकला। सूत्रों के अनुसार चंदन की हत्या पश्चिम बंगाल की पुरुलिया जेल में बंद शेरू सिंह ने करवाई थी। उसी ने सुपारी देकर शूटर हायर किए थे। पुलिस ने शुक्रवार को शेरू से जेल में पूछताछ भी की है। चंदन और शेरू एक समय दोस्त हुआ करते थे, दोनों ने मिलकर बक्सर में डेढ़ दशक पहले खूब आतंक मचाया था। हालांकि, बाद में उनके बीच गहरी दुश्मनी हो गई। चंदन मिश्रा पटना के बेऊर जेल में सजा काट रहा था। वह पैरोल लेकर पारस अस्पताल में इलाज करा रहा था। गुरुवार सुबह तौसीफ समेत 5 अपराधी अस्पताल पहुंचे। उन्होंने अस्पताल के निजी वार्ड के कमरे में घुसकर चंदन पर कर...