पटना, जुलाई 20 -- गैंगस्टर चंदन मिश्रा हत्याकांड के मुख्य शूटर तौसीफ उर्फ बादशाह समेत 4 आरोपियों को पुलिस ने कोलकाता से गिरफ्तार किया है। जिसमें तौसीफ का मौसरे भाई नीशू और दो अन्य लोग शामिल है। जिन्हें रविवार को कोलकाता की कोर्ट में पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर लेने की तैयारी है। चंदन मिश्रा की हत्या की साजिश नीशू खान के घर पर रची गई थी। साथ ही हत्याकांड में इस्तेमाल गाड़ी भी उसी की थी। इसकी जानकारी पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दी। इस हत्याकांड में हर्ष और भीम नाम के आरोपियों की गिरफ्तारी भी हुई है। हालांकि इस दौरान एसएसपी ने मीडिया पर खीझ भी निकाली। पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि चंदन मिश्रा हत्याकांड के आरोपियों को पहले ही पकड़ लेते, लेकिन मीडिया द्वारा कुछ अपुष्ट खबरें चलाईं गई। जिसके चलते अनुसंधान में रुकाव...