अलीगढ़, दिसम्बर 9 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। ज्योतिनगर चंदनिया की गलियों में जलभराव की समस्या से लोग परेशान हैं। मंगलवार को गलियों में पानी भर गया, जिसको लेकर महिलाओं ने प्रदर्शन किया। नगर निगम से समस्या निस्तारण की मांग की। वार्ड 82 ज्योति नगर चंदनिया में सड़क और नाली ऊंची बनने के कारण पुरानी गलियों और नाली मे पानी निकासी बंद हो गई है। बबलू सैनी, सपना, संतोष देवी ने बताया कि महीनों से जलभराव हो रहा है। घर घर मे सीलन आ गयी है और बच्चों भी स्कूल जाने के लिए दूसरे के घर पर तैयार होकर जाना पड़ता है। खाना भी दूसरों के घर बनाना पड़ता है। वहां गंदगी की बदबू इतनी है की लोग अपने घर सो भी नहीं रह पाते हैं। गली में सब्जी, दूध व अन्य वेंडर नहीं आते हैं। कूड़ा उठान वाली गाड़ियां भी नहीं आ पाती हैं। नगर निगम की ओर से समाधान नहीं कराया गया है। क्षेत्रीय...