लखीसराय, जून 21 -- सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। प्रखंड के चंदनपुरा पैक्स क्षेत्र और पंचायत में गत गुरूवार की देर शाम को मिनी कीट वितरण कार्य किसानों के बीच किया गया। इसके साथ राजेन्द्र नीलम और डीआरआर धान 53 का भी वितरण पैक्स अध्यक्ष सुधीर सिंह के द्वारा किया गया। उन्होंने जिला किसी पदाधिकारी सुबोध कुमार सुधांशु तथा किसानों का स्वागत करते हुए कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य पारंपरिक बीजों के स्थान पर उच्च उत्पादकता वाले उन्नत बीजों का प्रचार प्रसार करना है। इससे उनकी आय में वृद्धि होगी। बिहार बीज परिवर्तन परियोजना के अंतर्गत स्कायक्वेस्ट टेक्नोलोजी प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा बिल गेट फांउडेशन के द्वारा यह वित्तीय रूप रूप से समक्षित है। मुख्य अतिथि के रूप जिला कृषि पदाधिकारी सुबोध कुमार सुधांशु ने हरी खाद योजना के अंतर्गत -सजय़ैंचा और मूंग की खेती पर...