बोकारो, अक्टूबर 24 -- चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के चिकिसिया में घर के अंदर अलमारी का लॉक खोलकर 11 लाख रुपए मूल्य के सोने चांदी के गहनों की चोरी कर ली गई। इस संबंध में गृहस्वामी नितेश कुमार शर्मा के लिखित शिकायत पर पुलिस ने गुरुवार को गृहभेदन का प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु किया है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया, घर के पास केनरा बैंक में एक सीसीटीवी कैमरा भी लगा है, जिसे खंगाला गया। परंतु घर कैमरे के रेंज से बाहर है। सूचक बीएसएल संयंत्र में ठेका कंपनी में काम कर पूरे परिवार का भरण पोषण करते है, चोरी की घटना में उनके जीवन भर की जमा पूंजी चली गई। चोरी की घटना कुछ मायनों में रहस्यमई भी है। परिवार के सदस्यों ने घटना की रात गलती से मेन गेट खुला छोड़ दिया। जब अगली सुबह सूचक को अलमारी से कुछ निकालना था, तो उन्ह...