बोकारो, जनवरी 28 -- चंदनकियारी विधानसभा को राज्य का अब्वल विधान सभा के रूप में विकसित करते हुए राज्य में किया जाएगा। उक्त बातें विधायक उमाकांत रजक ने चंदनकियारी के अमायनगर पंचायत के पालकुदरी गांव में कल्याण विभाग की ओर से स्वीकृत कब्रिस्तान घेराबन्दी योजना के शिलान्यास समारोह में कही। विधायक ने कहा जिस उम्मीद के साथ जनता ने विश्वास जताया है उस पर खरा उतरने का काम करेगें। उन्होंने कहा कि शिक्षा,स्वास्थ,पेयजल,रोजगार सहित सभी क्षेत्रों में काम होगा। कब्रिस्तान,जाहिराथान समेत अन्य जहां भी जरूरत होगा घेराबंदी किया जाएगा। इसके पूर्व पालकुदरी और नोडीहा राहगीर में नारियल फोड़कर शिलान्यास किया गया। मौके पर मनोज शर्मा,शांतिराम ठाकुर,हानिफ अंसारी,राजेश भगत,लतीफ अंसारी,हालिम अंसारी,आशिक अंसारी,समेत अन्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...