बोकारो, जनवरी 1 -- बोकारो जिले के चंदनकियारी के लिए खुशहाली का वर्ष होगा 2026। इंजिनियरिंग की पढ़ाई करने वाले छात्रों को अब बरमसिया दुबेकाटा में भव्य सुंदर भवन मिलेगा साथ ही क्योंकि चालु सत्र के छात्र सिन्दरी में अध्ययन कर रहे हैं। इंजिनियरिंग कॉलेज के चालु होते ही क्षेत्र गुलजार होगा। पर्वतपुर कोल ब्लॉक चालू होगा क्योंकि 2015 से बंद है। पर्वतपुर कोलब्लॉक चालु होने से प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से हजारों लोगों को रोजगार मिलेगा। राज्य सकार से एनओसी मिलने की प्रक्रिया अंतिम चरण में पहुंच चूका है जल्द चालू होगा। फरवरी 2008 से बंद अमलाबाद कोलयरी को मंगलम कोल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी जल्द ही चालू करेगी पिछले एक साल से इनक्लाइन का साफ सफाई चल रही है। कोलयरी के चालू होने से अमलाबाद क्षेत्र गुलजार होगा क्योंकि प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रोजगार मिलेगा। ...