बिजनौर, नवम्बर 23 -- बिजनौर-हरिद्वार मार्ग चंदक पर स्थित रेलवे फाटक के दोनों ओर जाम लग गया। कई घंटों जाम में वाहन फंसे रहे। रविवार को बिजनौर-हरिद्वार मार्ग पर स्थित रेलवे फाटक संख्या 495बी पर ट्रेनों के निकलने के कारण जाम लग गया। क्योंकि इस रेलवे फाटक से होकर किसान व मिल में लगे ट्रैक्टर ट्राले, ट्रक से गन्ना लेकर पहुंचते हैं जिस कारण स्थिति और खराब हो जाती हैं। रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज की मांग लम्बे समय से होती आ रही है। रविवार को ट्रेनों का संचालन होने से जाम लग गया। यह जाम कई घंटों लगा रहा तथा फाटक के दोनों ओर बिजनौर-हरिद्वार मार्ग पर जाम कई किलोमीटर तक लग गया, जिसमें वाहन फंसे रहे। जाम के कारण कस्बावासियों को समस्या का सामना करना पड़ा। संजय राजपूत, ओमप्रकाश ट्रेलर, विरेन्द्र अग्रवाल, राजू, महेश कुमार, दीपक, शमशाद, कुलवीर उर्फ भूरे, संदी...