देहरादून, जुलाई 1 -- हज़ारा बुणजाई मुल्तानी बिरादरी का लोहड़ी वार्षिकोत्सव मंगलवार को गीता भवन धामावाला में मनाया गया। इस दौरान बिरादरी की समिति के चुनाव भी हुए। जिसमें अध्यक्ष पद पर पवन कुमार चंडोक, प्रचार मंत्री व मीडिया प्रभारी अभिनव थापर, उपाध्यक्ष अशोक मल्होत्रा, महासचिव सचिन विज, कोषाध्यक्ष संजय उप्पल और सचिव अभिषेक तलवार चुने गए। इस दौरान क्षेत्र प्रधानों के रूप में प्रद्युमन कक्कड़, संजीव पुरी, किशोर कुमार सहगल, बलदेव मकोल, योगेश नंदा, गिरीश कक्कड़, राजकुमार कक्कड़, भुवनेश कक्कड़, जितेंद्र तलवाड़, जितेंद्र विज, प्रदीप सुदी, धीरज ओबेरॉय का निर्वाचन सम्पन्न हुआ। संरक्षक मंडल में मदन लाल मल्होत्रा, हरी ओमी, सतीश कक्कड़, बाबू राम सहगल और केके ओबेरॉय मनमोहित हुए। प्रचार मंत्री अभिनव थापर ने बताया कि हज़ारा बुणजाई मुल्तानी बिरादरी समिति 1...