बिहारशरीफ, अगस्त 25 -- चंडी, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के कोरुत गांव के पास रविवार की रात बदमाशों ने प्रमुख पति सह डीलर संघ के प्रखंड अध्यक्ष नरेश पासवान से लूटपाट की। उन्होंने बताया कि वाहन से परिवार के साथ चंडी से अपने घर ढकनिया जा रहे थे। कोरुत गांव के आगे पहुंचते ही दो बाइक पर सवार पांच बदमाशों ने पीछा कर उनकी गाड़ी रुकवा दी। एक युवक गाड़ी से खींचकर मारपीट करने लगे। बदमाशों ने उनकी जेब से पांच हजार रुपये निकाल लिये। सोने की चेन भी छीन ली। मारपीट करने के बाद बदमाश भाग गये। इस दौरान बदमाशों की एक बाइक वहीं छूट गयी। पुलिस को घटना की सूचना दी गयी है। हालांकि, अभी तक लिखित आवेदन नहीं दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...