बिहारशरीफ, जुलाई 27 -- चंडी, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के गिलानीचक गांव में शनिवार की देर शाम नदी में डूबने से युवक की मौत हो गयी। मृतक स्व. केदार मांझी का 30 वर्षीय पुत्र अजय मांझी है। परिजनों ने बताया कि शाम को वह नदी में स्नान करने गया था। उसी दौरान गहरे पानी में डूब गया। काफी देर तक नहीं लौटा तो परिजन खोजबीन करने लगे। इसी दौरान नदी किनारे रखा उसका गमछा मिला। इसके बाद ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद शव को नदी से बाहर निकाला। थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...