बिहारशरीफ, दिसम्बर 28 -- चंडी, एक संवाददाता शहर के ट्रेकर स्टैंड के पास अंचल जाने वाले रास्ते में चोरों ने इंडिया वन के एटीएम सेंटर से बैट्री चुरा ली। इसकी कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये बतायी जा रही है। इंडिया वन के अधिकारी सुभाष चंद्र सिन्हा ने बताया कि 28 दिसंबर को जांच के दौरान बैट्री गायब थी। पुलिस से घटना की शिकायत की गयी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि आवेदन मिला है। घटना की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...