बिहारशरीफ, नवम्बर 9 -- चंडी, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के जैतीपुर से हथकट्टा जाने वाली सड़क पर रुखाई गांव के पास ई-रिक्शा पलटने से तीन सवारी जख्मी हो गये। जख्मी पटना जिला के दनियावां थाना क्षेत्र के नेटार गांव की अंजू देवी का इलाज रेफरल अस्पताल में कराया गया। अन्य दो को निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। जख्मी की माने तो ओवरटेक करने के चक्कर में दो ई-रिक्शा टकरा गयी। टक्कर के बाद एक गाड़ी सड़क पर पलट गयी। इसमें छह लोग सवार थे। तीन जख्मी हो गये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...