बिहारशरीफ, नवम्बर 10 -- चंडी, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के गुंजरचक गांव में सोमवार को आग लगने से चार एकड़ में लगी धान की फसल जलकर बर्बाद हो गयी। ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया गया। तब तक फसल जल चुकी थी। पीड़ित किसान विद्यानंद प्रसाद चौधरी ने बताया कि उनके खेत के पास वाले खेत में बुजुर्ग पराली जला रहे थे। हवा के झोंके के कारण चिंगारी उनके खेत में पहुंच गयी और फसल जलने लगी। काफी मुश्किल के बाद आग पर काबू पाया गया। सूचना पाकर अग्निशमन विभाग के कर्मी मौके पर पहुंचे और क्षति का जायजा लिया। पीड़ित ने प्रशासन से मुआवजा देने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...