छपरा, फरवरी 25 -- तरैया, एक संवाददाता। प्रखंड के नेवारी गांव में आगामी 3 मार्च से नौ दिवसीय चंडीमहायज्ञ का शुभारंभ होगा। यज्ञ के लिए कलशयात्रा निकाली जायेगी। यज्ञ के संचालनकर्ता महर्षि राजेंद्र जी महाराज ने बताया कि ये यज्ञ 11 मार्च चलेगा। देवी भागवत कथा एवं अमरकथा सुनायी जायेगी। भटगाई गांव स्थित बाला जी मंदिर परिसर में तीन दिवसीय श्रीनाथ जी महायज्ञ आगामी 3 मार्च से शुरू होगा।इधर माधोपुर बड़ा गांव में देवी स्थान परिसर में श्रीलक्ष्मी नारायण महायज्ञ शुरू होगा।उक्त यज्ञ से इन गांवों में भक्ति का माहौल बन गया है। विधायक पुत्र रवि प्रकाश ने किया नेट क्वालीफाई परसा।स्थानीय बनौता निवासी सह अमनौर विधायक कृष्ण कुमार उर्फ मंटू सिंह के पुत्र रवि प्रकाश ने यूजीसी नेट क्वालीफाई कर परिवार एवं समाज का नाम रोशन किया है।बातचीत के क्रम में रवि प्रकाश ने ब...