उन्नाव, जनवरी 16 -- फतेहपुर चौरासी। चंडीगढ़ में परिवार के साथ रह रहे ऊगू कस्बा के युवक की मंगलवार को हार्टअटैक से मौत हो गई थी। मौत की सूचना घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। शव घर पहुंचने के बाद शुक्रवार परिजनों से अंतिम संस्कार नानामऊ घाट पर कर दिया गया। नगर पंचायत ऊगू के गन्नूखेड़ा गांव के रहने वाले 45 वर्षीय सुनील चंडीगढ़ में परिवार के साथ रहता था। वहीं काम करके जीवन यापन करता था। मंगलवार रात को उसकी अचानक तबियत खराब हो गई और हार्ट अटैक से मौत हो गई। मृतक सुनील अपने पीछे तीन बच्चे व पत्नी को छोड़ गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...