रुद्रप्रयाग, दिसम्बर 3 -- रुद्रप्रयाग जन कल्याण मंच चण्डीगढ़ उत्तराखंड की समृद्ध संस्कृति और विरासत को समर्पित एक प्रमुख सामाजिक संस्था द्वारा 7 दिसंबर को बाबा मक्खन शाह लुबाना ऑडिटोरियम सेक्टर 30 चंडीगढ़ में नंदा की कथा का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन में उत्तराखंड के उत्सव ग्रुप के निदेशक राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित डॉ राकेश भट्ट एवं उनकी टीम अपनी प्रस्तुति देगी। रुद्रप्रयाग जन कल्याण मंच के महासचिव सुभाष चंद्र भट्ट ने बताया कि यह कार्यक्रम उत्तराखंड सरकार द्वारा 2026 में होने वाली नंदा देवी राज जात यात्रा के बारे में जागरूकता फैलाने और हमारी प्राचीन संस्कृति को समर्थन देने की एक बड़ी पहल है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सामाजिक कार्यकर्ता कुलदीप सिंह रावत एमडी दीक्षा प्रॉपर्टी देहरादून, महासचिव संजीव राणा भारतीय जनता ...