बागेश्वर, नवम्बर 24 -- बागेश्वर। नगर पालिका के पीछे स्थित चंडिका वार्ड में पिछले दो दिनों से पेयजल सप्लाई ठप पड़ी है। पानी न आने से स्थानीय निवासी भारी परेशानियों का सामना कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि सुबह-शाम सप्लाई समय पर न होने से घरों में पेयजल से लेकर दैनिक उपयोग तक का संकट उत्पन्न हो गया है। नाराज़गी जताते हुए वार्डवासियों ने बताया कि संबंधित लाइनमैन का फोन भी स्विच आफ आ रहा है, जिसके कारण समस्या का कारण जानने और समाधान के लिए संपर्क भी नहीं हो पा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...