बागेश्वर, सितम्बर 30 -- बागेश्वर। शारदीय नवरात्र की अष्टमी पर देवी मंदिरों में सुबह से भक्तों का तांता लगा रहा। नगर सहित क्षेत्रभर के मंदिरों पर धार्मिक आयोजन किए गए। अष्टमी के विशेष महत्व वाले दिन कन्याभोज एवं माता पूजन के कार्यक्रम आयोजित हुए। चंडिका मंदिर में सुबह से भक्तों का तांता लगा रहा। लोगों ने मां को खुश करने के लिए नारियल, चुनरी, घंटे आदि चढ़ाए। कठायतबाड़ा भगवती मंदिर के अलावा कपकोट, कांडा, काफलीगैर, दुग नाकुरी तथा शामा तहसीलों में स्थित देवी मंदिरों में पूजा-अर्चना की गई। सनगाड़ में आज लगेगा नवमी मेला अपार आस्था का केंद्र श्रीश्री 1008 नौलिग देव मंदिर सनगाड़ में बुधवार को नवमी मेला आयोजित किया जाएगा। मंदिर कमेटी ने मेले की तैयारियां पूरी कर ली हैं। यहां नौलिग देव के डांगर अवतिरत होंगे तथा क्षेत्र की सुख-शांति का आशीर्वाद देंगे। ...