प्रयागराज, सितम्बर 7 -- सैदाबाद, हिन्दुस्तान संवाद। उतरांव के समोधीपुर गांव में रविवार को चंगाई सभा में लोगों को प्रलोभन देकर धर्मांतरण करने का आरोप लगाते हुए विहिप व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। आरोप है कि धर्मांतरण का रैकेट चलाने वालों ने कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट भी की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने धर्मांतरण कराने के एक आरोपी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बजरंग दल के जिला संयोजक देवेंद्र सिंह की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। जिला संयोजक देवेंद्र सिंह ने बताया कि समोधीपुर गांव के एक मकान में लंबे समय से ईसाई मिशनरी के नाम पर लोगों के धर्म परिवर्तन कराने की शिकायत मिल रही थी। गांव के जवाहरलाल के रविवार को चंगाई सभा का आयोजन करने की सूचा पर वह विहिप व बजंरग दल के कार्यकर्ताओं संग पहुंचे। जहां सैकड़ों की संख्या ...