जहानाबाद, अगस्त 6 -- घोसी, निज संवाददाता। नगर पंचायत के कई बार्डो में बुधवार को फॉगिंग कराया गया ताकि लोगों को मच्छरों के प्रकोप से निजात मिल सके। इस मौके पर घोसी नगर पंचायत के कर्मियों के द्वारा ऑटो पर फागिंग मशीन के माध्यम से इलाके में बुधवार के शाम फॉगिंग अभियान चलाया गया। नगर पंचायत के वार्ड नंबर 11, 14 समेत कई बातों में यह अभियान चलाया गया है। इस संदर्भ में कार्यपालक पदाधिकारी अनु कुमारी ने बताई की बरसात के मौसम को देखते हुए मच्छरों के प्रकोप से बचाव को लेकर यह अभियान चलाया जा रहा है ताकि लोग डेंगू एवं मलेरिया जैसे मच्छरों के प्रकोप से बचा जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...