खगडि़या, अक्टूबर 6 -- बेलदौर, एक संवाददाता। बलैठा पंचायत के ढांढ़ी गांव निवासी संतोष कुमार यादव की पत्नी नवीता देवी ने थानाध्यक्ष को आवेदन देकर पचाठ गांव के पांच लोगों को नामजद अभियुक्त बनाते हुए रविवार को मारपीट कर घायल कर देने की शिकायत की है। आवेदन के मुताबिक आवेदिका का खेत नामजद के गांव में है। इसी खेत में लगी फसल को नामजद का घोड़ा व घोड़ी चर रही थी। जानकारी पर जब वह इसकी शिकायत करने के लिए नामजद के यहां गई तो, इससे नाराज हो नामजद गौरी यादव, संतोष यादव, मनमीत यादव, मंटू यादव एवं वीरन यादव शस्त्र से लैस होकर उसके घर पर हमला कर दिया। उसे व परिजनों को मारपीट कर घायल कर दिया। इधर आवेदन के आलोक में पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...