बागपत, जनवरी 19 -- बागपत। दिल्ली-देहरादून ग्रीन फील्ड हाईवे पर 51 हजार रुपये का जुआ लगाकर घोड़ा-बुग्गी दौड़ाने का मामले में बागपत कोतवाली पर अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। अग्रवाल मंडी टटीरी के पास दिल्ली-देहरादून ग्रीन फील्ड हाईवे पर रविवार दोपहर जुआ लगाकर घोड़ा-बुग्गी की दो किमी लंबी दौड़ कराई गई थी। जिसमें बागपत के लोगों का काला घोड़ा व मेरठ के लोगों का सफेद घोड़ा था। 50 से अधिक बाइके घोड़ा-बुग्गियों के पीछे दौड़ी थी, जिन पर सैकड़ों लोग सवार थे। आरोपियों ने हाईवे पर खूब हुड़दंग मचाया था। सफेद घोड़ा आगे निकाला था, जिसके स्वामी को 51 हजार रुपये मिले थे। गनीमत रही थी कि घोड़ा-बुग्गी और बाइकों की चपेट में कोई अन्य वाहन नहीं आया था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। पुलिसकर्मियों ...