मोतिहारी, दिसम्बर 10 -- सिकरहना। ढाका घोड़ासहन रोड में बकरीहारी गांव के समीप से ढाका पुलिस ने सोमवार की रात्रि एक ट्रक पर लदा उर्वरक जब्त की। ट्रक पर लदे हुए उर्वरक की अभी गिनती नहीं हो पायी है कि इसकी मात्रा कितनी है और इसपर कौन कौन से उर्वरक लदे हुए है। ढाका थानाध्यक्ष राजरूप राय ने बताया कि एसडीओ द्वारा ट्रक से उर्वरक ले जाये जाने की सूचना दी गयी। इस आधार पर पुलिस ने बकरीहारी के समीप से ट्रक को पकड़ी। पुलिस को देखते ही ट्रक चालक गाड़ी छोड़ फरार हो गया। पुलिस ट्रक को जब्त कर थाने लायी। वरीय अधिकारियों की सूचना पर बीएओ इन्द्रजीत कुमार व कृषि सम्नवयक उमेश कुमार वर्मा थाना पर पहुंचे। ट्रक पर लदे उर्वरक का सत्यापन बीएओ द्वारा की जा रही है। अबतक कोई भी इसके दावेदार सामने नहीं आये है। बीएओ ने बताया कि ट्रक पर लदे उर्वरक की गिनती करायी जायेगी और म...