गिरडीह, जुलाई 31 -- देवरी। देवरी के घोसे गांव से बुधवार को 40 बोलबंम तीर्थ यात्रियों की टोली सुलतानगंज के लिए रवाना हुई। जिससे पूरे गांव में भक्तिमय माहौल हो गया। बोलबंम के लिए रवाना हो रहे तीर्थ यात्रियों ने बताया कि सुलतानगंज स्थित उतरवाहिनी गंगा घाट से कांवर में जल भरकर पैदल यात्रा करते हुए बाबा धाम देवघर पहुंचेंगे। जहां वैद्यनाथधाम स्थित बाबा मंदिर में जलार्पण कर कई लोग बाबा बासुकीनाथ धाम स्थित बाबा मंदिर में जलार्पण कर पूजा अर्चना करेंगे। मौके पर पुरुषोत्तम चौधरी, प्राणप्रिय शर्मा, नंदलाल चौधरी, अशोक माहथा, शशि कुमार, तिरंगा बंम, देवनारायण उर्फ बुच्चु यादव, निवारण यादव, बेबी देवी, गनोरी यादव, शयामदेव यादव, कारू, उदय व राजीव बंम आदि लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...