जहानाबाद, अक्टूबर 11 -- बिहार के जहानाबाद जिले की घोसी विधानसभा सीट से सीपीआई माले के विधायक रामबली सिंह यादव ने नामांकन की तारीख का ऐलान कर दिया है। एक दिन पहले नीतीश कुमार के जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) को छोड़ तेजस्वी यादव के राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) में आए पूर्व विधायक राहुल शर्मा पर सस्पेंस बढ़ गया है। महागठबंधन में सीट बंटवारे की घोषणा से पहले ही माले विधायक ने घोसी से 16 अक्टूबर को पर्चा भरने की घोषणा कर दी है। अब राजद में आए राहुल शर्मा चुनाव लड़ेंगे या नहीं, अगर लड़ेंगे तो उन्हें कौन-सी सीट मिलेगी, इस पर संशय पैदा हो गया है। भूमिहार समाज से आने वाले राहुल शर्मा 2010 में जेडीयू के टिकट पर विधायक बने थे। उनके पिता जगदीश शर्मा भी घोसी से लगातार 8 बार विधायक रहे थे। राहुल को आरजेडी जॉइन कराकर तेजस्वी द्वारा मगध क्षेत्र में भूमिहार वो...