जहानाबाद, मई 17 -- पूर्व जिला पार्षद सदस्य एवं बेटे पर लगा मारपीट का आरोप प्राक्कलन बनाने को लेकर बनाया जा रहा था दबाव घोसी, निज संवाददाता घोसी मनरेगा कार्यालय में शनिवार को मनरेगा कनीय अभियंता के साथ मारपीट का मामला प्रकाश में आया है। इस संदर्भ में पीड़ित कनीय अभियंता शैलेश कुमार यादव के बयान पर घोसी भाग टू के पूर्व पार्षद रामदीप यादव एवं उनके बेटे पर मारपीट का आरोप लगाया गया है। इस सिलसिले में मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी कुंदन कुमार ने बताया कि पूर्व पार्षद के द्वारा नाली का प्राक्कलन बनाने का अवैध रूप से दबाव बनाया जा रहा था इसी बात को लेकर पहले दोनों में तू तू मैं मैं हुआ जो बाद में मारपीट में तब्दील हो गया। इस संबंध में जेई शैलेश कुमार ने पुलिस को बताया कि पूर्व पार्षद एवं उनके बेटे के द्वारा रंगदारी के तौर पर जबरन प्राक्कलन बनाने का द...